कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के सिंधी कैंप और बाबा टोला का इलाका अवैध शराब से लगातार हो रही मौतों का हॉटस्पॉट बन गया है। पिछले 6 महीनों में यहां 19 मौतों का दावा किया जा रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इस इलाके में 10, 20, 30, 40 और 50 रुपए में पाउच और पन्नियों में शराब बिक रही है जिसका सेवन कर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। सिंधी कैम्प, बाबा टोला और बड़ी मदार टेकरी इलाके में कई घर ऐसे हैं जहां 4 से लेकर 5 पुरुषों की मौत शराब पीने से हुई है, हालांकि प्रशासन जहरीली शराब के बिकने से साफ इंकार कर रहा है।
शराब के अड्डों को पूरी तरह से बंद किया जाए
क्षेत्र में रहने वाले कई ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अवैध शराब से अपनों को खोया है। अवैध शराब से अपने परिजनों को खोने वालों की अब एक ही मांग है कि क्षेत्र में आबाद शराब के अड्डों को पूरी तरह से बंद किया जाए ताकि इलाके के बच्चे आगे जाकर जानलेवा नशे की जकड़ में न आ सके। अवैध शराब का जिक्र आते ही इलाके की उन महिलाओं की आंखों से आंसुओं की धार निकल पड़ती है जिन्होंने अवैध शराब के चलते अपने पति, बेटे, भाई और अन्य परिजनों को खोया है।
2 जनवरी महाकाल आरती: चंदन-ड्रायफ्रूट से हुआ भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
शराब बनाने और बेचने के ठिकाने आबाद
जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सिंधी कैंप मदर टेकरी और बाबा टोला के इलाकों में सबसे ज्यादा पिछड़े आबादी निवास करती है और यहां पिछले लंबे समय से अवश्य शराब बनाने और बेचने के ठिकाने आबाद हैं। जबलपुर के सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा के मुताबिक अवैध शराब को बनाने में महुआ का तो इस्तेमाल होता ही है साथ ही इसमें नौशादर और अन्य रासायनिक कार्बाइड भी मिलाए जाते हैं।
MP में इस सीजन ठंड से टूटेंगे सारे रिकॉर्ड: नवंबर-दिसंबर के बाद जनवरी में भी कड़ाके की सर्दी,
रासायनिक पदार्थों के चलते शराब घातक और जहरीली
स्वाद बढ़ाने और अवैध शराब को स्ट्रांग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन रासायनिक पदार्थों के चलते शराब घातक और जहरीली हो जाती है, इस शराब के सेवन से सबसे बड़ा असर लिवर पर पड़ता है। ज्यादा शराब पीने से लिवर की कोशिकाओं पर दबाव बढ़ जाता है और धीरे-धीरे लिवर का एक बड़ा हिस्सा काम करना बंद कर देता है। आगे जाकर इसका असर किडनी और हड्डियों पर भी पड़ने लगता है और शराब पीने वाला शख्स गंभीर बीमारियों की चपेट में आता जाता है और यही उनकी मौत की बड़ी वजह बन जाती है।
काल के गाल में समाए एक ही परिवार के 4 लोग: पति-पत्नी समेत दो मासूमों ने तोड़ा दम,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


