India vs Pakistan Cricket Schedule in 2026: नए साल 2026 का आगाज हो चुका है. इस साल क्रिकेट की पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार टक्कर हो सकती है. 2 मैच पहले से तय हैं, जबकि तीसरे मुकाबले के होने के चांस भी पूरे हैं.

India vs Pakistan Cricket Schedule in 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं. फैंस इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले का महीनों इंतजार करते हैं. 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन बार टक्कर हुई थी और तीनों दफा टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. अब बारी 2026 की है. इस साल भी ये दोनों टीमें क्रिकेट मैदान पर एक-दो नहीं बल्कि तीन बार भिड़ सकती हैं. जी हां, अलग-अलग इवेंट में यह टक्कर होने जा रही है.
दरअसल, दोनों देशों के बीच तनाव के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं हो रही है, लेकिन मल्टी-नेशन और ICC टूर्नामेंट में ये टीमें आमने-सामने होती हैं. साल 2026 में तीन वर्ल्ड कप होने हैं. एक मेंस T20, दूसरा विमेंस T20 और तीसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप, जो 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. इन तीनों ही इवेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच फैंस को मुकाबला देखने को मिल सकता है. इनमें से 2 मैचों की तारीख और वेन्यू पहले ही तय हैं, जबकि तीसरे मुकाबले की संभावना नॉकआउट राउंड में बनी हुई है.
2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन क्रिकेट मैच
पहली टक्कर कहां होगी?
सबसे पहली भिड़ंत अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में देखने को मिल सकती है. यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं. यही वजह है कि ग्रुप स्टेज में मुकाबला नहीं होगा, लेकिन अगर दोनों टीमें नॉकआउट राउंड यानी सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती हैं, तो फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसकी संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि अंडर-19 स्तर पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही मजबूत टीमें मानी जाती हैं.
दूसरी टक्कर कहां होगी?
भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी टक्कर ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 में होना तय है. यह इवेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. 15 फरवरी को दोनों टीमें ग्रुप स्टेज मैच के तहत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में न्यूट्रल वेन्यू पर आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि वही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, जो पिछले साल एशिया कप 2025 में खेलते नजर आए थे.
तीसरी टक्कर कहां होगी?
इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरी टक्कर ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 में हो सकती है. इस इवेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. 14 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


