देहरादून. अंकिता भंडारी हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इन सबके बीच महिला यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना देहरादून पहुंची और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार पर करारा हमला बोला.

इसे भी पढ़ें- मस्त पढ़ाई हो रही है! कॉलेज में युवक की गर्लफ्रेंड और बहन के बीच मारपीट, एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने कई खुलासे किए थे. जिसके बाद प्रदेश की सियासत में सियासी भूचाल आ गया. हालांकि, खुलासे के बाद से एक्ट्रेस का कुछ पता नहीं चल रहा पा रहा है. जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने चिंता जाहिर की. साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने और सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें- नए साल पर जिंदगी को अलविदाः 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

चिल्ला नहर से मिला था शव

19 वर्षीय अंकिता 18 सितंबर 2022 को अचानक गायब हो गई. वह ऋषिकेश के निकट वंतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था.