वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर इन दिनों धर्मांतरण का हॉटस्पाट बना हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार धर्मांतरण की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव का है. जहां से धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Bilaspur News Update : हाईकोर्ट में आज से नए रोस्टर के साथ की जाएगी नियमित सुनवाई… सड़क हादसों में 17 प्रतिशत की आई कमी… मोबाइल मेडिकल यूनिट का भ्रमण रोस्टर जारी… दामाद की हत्या मामले में ससुर, साले और पत्नी को आजीवन कारावास…

जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव में नए साल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों को भोजन और स्वास्थ्य का प्रलोभन देकर बुलाया गया था. इस दौरान लोगों का धर्मांतरण भी कराया जा रहा था. ग्रामीणों को इसकी खबर लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामले में संबंधित पास्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.