CG Accident News : रायपुर. नए साल के मौके पर राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया है. गुरुवार को श्री राम मंदिर के आगे तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद कार अनियंत्रित होने के बाद स्विफ्ट कार से जा टकराई. हादसे में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर बुरी तरह कुचला और कटकर अलग भी हो गया. जबकि कार में सवार लोग और सड़क से गुजर गए कई दुपहिया सवार बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें : Raipur News : Little Flower School पर 2.1 करोड़ तो CSPDCL पर 1 करोड़ 11 लाख का टैक्स बकाया, निगम ने नोटिस किया जारी

टक्कर के बाद आरोपी चालक फरार (CG Accident News)

हादसे के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से वीआईपी चौक की ओर फरार हो गया. आंग्ल नववर्ष का पहला दिन होने के कारण श्रीराम मंदिर के आसपास भारी भीड़ थी और वहां ट्रैफिक – पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात
थे.
हादसे के बाद वीआईपी रोड पर जाम लग गया. क्षतिग्रस्त ई रिक्शा में ड्राइवर फंसा हुआ था. दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. टीआई तेलीबांधा अविनाश सिंह ने जानकारी दी कि घायल की हालत गंभीर है. इसलिए उसे तुरंत अस्पताल रवाना किया गया. उसका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्विफ्ट कार में सवार लोग बाल-बाल बचे. हालांकि गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


