निशांत राजपूत, सिवनी। पेंच नेशनल पार्क की लंगड़ी बाघिन अब सिवनी जिले की ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के नेशनल पार्कों की सबसे उम्र दराज बाघिन हो गई और जीवित अवस्था में है। हालांकि कुछ साल नजर न आने पर उसकी मौत की अफवाह भी उड़ गई थी।

लंगड़ी बाघिन अब 18 साल की हो गई

दरअसल रिकॉर्ड और विशेषज्ञों के अनुसार बाघिन की उम्र 12 से 14 साल रहती है लेकिन पेंच नेशनल पार्क की लंगड़ी बाघिन अब 18 साल की हो चुकी है। कुछ साल पहले पेंच में नजर नहीं आने के कारण उसके मौत की अफवाह उड़ गई थी लेकिन लंगड़ी बाघिन अपने पुराने क्षेत्र कर्माझिरी में लौट आई है। अक्टूबर और फिर दिसंबर माह में पर्यटकों को नजर आई है, जिसकी ताजा फोटो और वीडियो भी सामने आने के बाद उसके जिंदा होने के सबूत है। इस खबर से न केवल पेंच प्रबंधकन बल्कि पर्यटक भी खुश हैं कि उनको पेंच और प्रदेश की सबसे उम्र दराज बाघिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है।

कालर वाली बाघिन की बहन

पेंच नेशनल पार्क की बाघिन को वर्ष 2008 में पहली बार पर्यटकों और गाइडों ने देखा था। बाघिन के सामने के एक पैर के पंजे को अजीब तरीके से रखते देखकर उसे लंगड़ी नाम दे दिया गया था, जिसका रिकॉर्ड भी कागजों में पेंच नेशनल पार्क में मौजूद है। पार्क प्रबंधक की मानें तो ये लंगड़ी बाघिन पेंच पार्क की सबसे प्रसिद्ध बाघिन कालर वाली बाघिन की बहन है। जिस बाघिन ने कालर वाली बाघिन को जन्मा था उसी बाघिन ने वर्ष 2008 में लंगड़ी बाघिन को भी जन्म दिया था।

सबसे अधिक उम्रदराज का रिकॉर्ड

वर्ष 2005 में जन्मी कालर वाली बाघिन की वर्ष 2022 में 17 वर्ष की उम्र में मौत हो चुकी है, जबकि 2008 में जन्मी लंगड़ी बाघिन वर्ष 2026 में भी जीवित है। यह कहा जा सकता है कि लंगड़ी बाघिन ने अपनी ही बहन के रिकॉर्ड को तोड़कर मध्यप्रदेश में सबसे अधिक उम्रदराज का रिकॉर्ड कायम कर लिया हैं।

अक्टूबर और दिसंबर माह में पर्यटकों को देगी दिखाई

पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच नेशनल की बाघिन कुछ सालों से दिखाई न देने के कारण लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी लेकिन वह जीवित है और अक्टूबर और दिसंबर माह में पर्यटकों को दिखाई दी है जिसकी खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है। जो 2008 में पहली बार दिखाई दी थी जिसके रिकॉर्ड भी मौजूद है जो 17 वर्ष की उम्र पार कर चुकी है। अभी शारीरिक रूप से कमजोर हो चुकी है बावजूद सरवाइव कर रही है।

रजनीश सिंह, डिप्टी डायरेक्टर,पेंच नेशनल पार्क सिवनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H