रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में धान खरीदी को लेकर तैयारियों को लेकर अंबिकापुर में समीक्षा बैठक हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हो रही बैठक में जिलों से कलेक्टर व एसपी सहित कई बड़े अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. बैठक में एक दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. धान का समर्थन मूल्य पड़ोसी राज्य से अधिक होने की वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने पर जोर रहेगा.