हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Water Contamination: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पानी की वजह से हुई मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लगातार बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन से लेकर सरकार के माथे पर बल ला दिया है। इस बीच मौतों की वजह बने पानी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हैजा फैलाने वाला घातक जीवाणु मिला है।
338 नए संक्रमित मरीज मिले
भागीरथपुरा में अब तक 8 हजार 571 लोगों की जांच हो चुकी है। जिसमें 338 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 200 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें 32 लोगों की हालत गंभीर है। नए संक्रमित मरीजों का क्षेत्र के आयुष्मान क्लीनिक पर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार इलाके में सेंपलिंग कर रहा है।
अलग-अलग आंकड़ों में अलग मौतें
दूषित पानी से हुई मौतों के आंकड़ों ने हर किसी को उलझा कर रख दिया है। स्थानीय लोगों से लेकर सरकारी आंकड़े सब अलग हैं। भागीरथपुरा के लोगों के मुताबिक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 68 वर्षीय गीता बाई ग्रोवर की मौत हुई है। लेकिन सरकारी आंकड़ों में अभी तक सिर्फ 8 मौत की पुष्टि हुई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 4 लोगों की मौत की जानकारी दी है। वहीं महापौर ने बीते दिनों 7 लोगों की मौत की जानकारी दी थी।
मरीजों में हैजे की आशंका
दूषित पानी की रिपोर्ट में हैजा फैलाने वाला घातक जीवाणु मिला है। जिसके बाद मरीजों की कल्चर रिपोर्ट में है हैजे की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को हैजे के इलाज के लिए दी जाने वाली डॉक्सीसाइक्लिन नामक दवा दी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


