शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गैस गीजर से दम घुटने के कारण एक लड़के की मौत हो गई। लड़का अपने बाथरूम में नहीं रहा था। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव हुआ। जब वह काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकला तब परिजनों ने आवाज लगाई। अंदर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और वहां का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए।
दम घुटने से लड़के की मौत
यह पूरा मामला जिले के पुवायां क्षेत्र का है। जहां राधा विहार कॉलोनी में गैस गीजर से दम घुटने के कारण एक उमंग त्रिवेदी (17 वर्षीय) नाम के लड़के की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उमंग अपने बाथरूम में नहा रहा था। बाथरूममें पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर लगाया गया था। इसी गीजर से अचानक जहरीली गैस निकलने लगी और उमंग की दम घुटने से मौत हो गई।
READ MORE: हार गई जिंदगीः SBI ब्रांच मैनेजर ने सरयू नदी में कूदकर दी जान, मौत से पहले पत्नी के फोन पर भेजा था…
परिजनों ने बताया कि काफी देर तक जब उमंग बाथरूम से नहीं निकला तो पहले हमने दरवाजा खटखटाया। जब उसने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी तो हमने आनन फानन में दरवाजा तोड़ा। जहां अंदर उमंग बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


