अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करगहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूपी–बिहार अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान तेन्दुनी गांव निवासी विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव के नेतृत्व में करगहर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेन्दुनी गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के कुख्यात अपराधियों से कनेक्शन
पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, विपिन कुमार सिंह का संपर्क उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सुंदरम उपाध्याय और देवेश्वर शुक्ला से है, जो यूपी के कुख्यात अपराधी गिरोह से जुड़े बताए जाते हैं। ये दोनों अपराधी कई संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं के माध्यम से बिहार में अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही थी।
हत्या के आरोप में जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2022 में अपने ससुर मुन्ना सिंह की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। करीब दो वर्षों तक जेल में रहने के बाद बाहर आने पर वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। जेल से छूटने के बाद उसने संगठित गिरोह के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार मंगवाने और बिहार के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों में उनकी आपूर्ति शुरू कर दी।
मोबाइल से खुलेंगे कई राज
पुलिस बरामद मोबाइल फोन की गहन जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल से कॉल डिटेल्स, चैट और लेन-देन से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचना आसान होगा।
मामला दर्ज, छापेमारी जारी
इस संबंध में करगहर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 01/26) दर्ज की गई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध हथियारों के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- बिहार के कटिहार में अपराधियों का तांडव, बेटी के जन्मदिन पर केक लाने गए पिता की बीच बाजार में गोली मारकर हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


