Sajid Rashidi On IPL Bangladesh Player Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से IPL ऑक्शन में खरीदे गए बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। हिंदुवादी नेता और कथावाचक अभिनेता शाहरुख खान को निशाने पर ले रहे हैं। दूसरी ओर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया है। साजिद रशीदी ने कहा कि मुसलमान बर्दाश्त न करें तो एक मिनट में देश में दंगे हो जाएं। साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के विरोध को इस्लामोफोबिया (Islamophobia) से जोड़ दिया।

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान और उन्हें खरीदने वाले शाहरुख खान-दोनों मुसलमान हैं, इसलिए इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विरोध मुसलमानों के खिलाफ नफरत और इस्लामोफोबिया का नतीजा है।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में बिना सोचे-समझे, बिना संविधान का ज्ञान लिए विरोध करना आदत बन गई है। जहां मुस्लिम नाम आ जाता है, वहां विरोध बहुत आसान हो जाता है। शाहरुख खान मुस्लिम हैं, खिलाड़ी मुस्लिम है-तो विरोध होना ही है। मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत है, वह उभरकर सामने आ जाती है। कथावाचकों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, वही आज शाहरुख खान की टीम के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं।

‘टीम शाहरुख खान की है, आप कौन होते हैं
साजिद रशीदी ने सवाल उठाया कि ‘यह क्रिकेट टीम शाहरुख खान की है। वह किसे खिलाएं, किसे न खिलाएं-इससे आपको क्या? अगर संविधान के खिलाफ कुछ होगा तो सरकार देखेगी. आप कौन हैं, आपकी क्या हैसियत है जो विरोध कर रहे हैं?’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद बीफ एक्सपोर्ट से जुड़े हैं, वही आज दूसरों को मर्यादा और धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। रशीदी ने कहा कि ऐसे धर्मगुरुओं से मुसलमानों को कोई सीख नहीं चाहिए। अगर मुसलमान बर्दाश्त न करें तो एक मिनट में देश में दंगा हो सकता है। यह मुसलमानों की समझदारी है कि वह धैर्य से काम ले रहे हैं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को देशद्रोही कहा है

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हो रही नृशंस हत्या और आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को खरीदने को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों विवादों में आ गए हैं। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ से ज्यादा दाम में खरीदा है। इसे लेकर अब शाहरुख और केकेआर सनातन गुरुओं के निशाने पर हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि वह हीरो नहीं है।

मभद्राचार्य ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर हमला बोलते हुए कहा कि शाहरुख खान हीरो नहीं है। शाहरुख खान देशद्रोही है। उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं। वहीं कथावाचक देवकीनंदन ने कहा कि एक टीम मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि वह उस देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m