राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास के अध्यक्ष सीएम डॉ मोहन यादव जबलपुर में विश्व रामायण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं से प्रेरक अपील करेंगे। रामायण और रामचरित मानस के उच्च आदर्शों के संवाहक बनने की प्रेरक अपील करेंगे। 14 करोड़ पर्यटक आगमन जैसे माइलस्टोन हासिल हुए हैं। 2025 में पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश हुआ है।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रयास और पहल
श्री राम वन गमन पथ विकास पर है मुख्यमंत्री का जोर है. धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है मध्य प्रदेश
प्रदेश में राम वन गमन पथ के कम ज्ञात स्थलों को चिह्नित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम कार्यरत है. अभी 11 जिलों में 25 स्थल जुड़ चुके हैं. नए स्थल मंडला, बालाघाट क्षेत्र से भी जोड़े जा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों से श्री राम से जुड़े स्थलों की जानकारी एकत्र कर उन्हें पथ में शामिल करने के निर्देश हैं. कुल परियोजना में चित्रकूट, ओरछा सहित कई स्थलों के लिए 2200 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
चित्रकूट का विकास
मुख्यमंत्री के संकल्पित प्रयास हैं कि चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाए. यहां भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों का समग्र विकास हो रहा है. घाटों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ ;कामदगिरि पर्वत का निर्माण और भूमि अधिग्रहण जैसे काम शामिल हैं. चित्रकूट में मेडिकल टूरिज्म यानी हेल्थ वेलनेस सेंटर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
ओरछा में श्री रामराजा लोक
ओरछा में 125 करोड़ की श्री रामराजा लोक परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास हो चुका है. इससे ओरछा में धार्मिक एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ रोजगार के भी बड़े अवसर उपलब्ध होंगे.
समग्र धार्मिक पर्यटन नीति
सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है. इससे जिससे निवेश और सुविधाएं बढ़ेंगी. हेलिकॉप्टर सेवा से प्रदेश के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत परियोजनाएं, मेलों में रामकथा प्रदर्शनी और सीएसआर फंड का उपयोग शामिल हैं. मां नर्मदा परिक्रमा को प्रोत्साहन देने और परिक्रमा पथ में सुविधाओं के विकास के लिए भी सरकार सजगता और संवेदनशीलता से कार्य कर रही है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पुत्र और पुत्रवधू ने समाज में एक नई मिसाल क़ायम करते हुए अपने विवाह के बाद स्वयं नर्मदा परिक्रमा की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


