कुंदन कुमार, पटना। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि, जिस तरह का बयान उत्तराखंड के मंत्री ने बिहार के महिलाओं को लेकर दिया है। यह कहीं से भी उचित नहीं है। बीजेपी बिहार के महिलाओं का अपमान कर रही है।

बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर उठाया सवाल

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, जिस तरह बीजेपी के मंत्री बिहार के महिलाओं को बिकने की बात कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी का कोई बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहा है और ना ही उस मंत्री के खिलाफ अभी तक कोई कारवाई की गई है। इसका मतलब साफ है कि किस तरह की मानसिकता को लेकर बीजेपी उत्तराखंड में शासन कर रही है।

शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि, बिहारी महिला को लेकर इस तरह के बयान पर बिहार बीजेपी के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं और खुलेआम उसका मौन समर्थन कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण का ढोंग करने वाले बीजेपी नेताओं का चरित्र कैसा है? यह बिहार की जनता देख रही है। ऐसे लोगों को बिहार की महिलाएं जवाब देंगी। समय का इंतजार कीजिए।

जानें क्या है पूरा मामला?

राजद प्रवक्ता जिसे बीजेपी मंत्री बता रहे हैं। दरअसल वह उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गिरधारी लाल साहू कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि-‘लड़कियों की कोई कमी नहीं है। बिहार में 20–25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल जाती हैं।’

पूरा मामला सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतालखेत मंडल का बताया जा रहा है। गिरधारी लाल साहू का यह विडियोसामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें! जदयू नेता ने की राजद सुप्रीमो के संपत्ति जांच की मांग, डिप्टी CM विजय सिन्हा का भी बयान आया सामने