पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सली फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक़ में हैं. सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों के एक जगह इकट्ठा होने की खबर आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक 100 से भी ज्यादा की संख्या में नक्सली इकट्ठा हुए हैं और उन्होंने NMDC की माइन्स एरिया को चारों ओर से घेर लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. इस खबर के सामने आने के बाद हमने बस्तर आईजी पी. सुन्दरराज से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
इससे पहले नक्सलियों ने एनएमडीसी के एसपी थ्री स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण में लगी 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.