अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में नए साल के पहले ही दिन जीआरपी का जवान एक शख्स की देवदूत बनकर जान बचाई। यहां रेलवे स्टेशन के  प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर जैसे ही उज्जैयनी एक्सप्रेस आकर रुकी, ब्यावरा निवासी यात्री देवी सिंह अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक पवन धुर्वे ने बिना समय गंवाए स्थिति को भांप लिया। 

READ MORE: टीकमगढ़ में प्रधान आरक्षक ने किया सुसाइड: सरकारी आवास में खाई सल्फास की गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम

उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत प्लेटफॉर्म पर ही यात्री को CPR देना शुरू किया। आरक्षक की मुस्तैदी और सही तकनीक का असर हुआ कि कुछ ही देर में यात्री की सांसें बहाल हो गईं। घटना को देख रहे अन्य यात्रियों और परिजनों ने जीआरपी जवान के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। 

READ MORE: ‘जिंदगी की कीमत 2 लाख नहीं होती’, इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर भड़कीं उमा भारती! महापौर के बयान पर कहा- पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे?

जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर “सेवा, सुरक्षा और संवेदना” के संकल्प को सिद्ध कर दिखाया है। फिलहाल यात्री की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

https://twitter.com/lalluram_news/status/2007035347180601366?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H