समस्तीपुर। माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। समस्तीपुर मंडल की 6 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों को प्रयागराज, रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह ठहराव जनवरी और फरवरी 2026 के चयनित तिथियों पर लागू रहेगा, ताकि मेले में आने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

किन ट्रेनों को मिला अस्थायी ठहराव

11062 जयनगर–लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस
01 से 04, 12 से 24, 29 से 31 जनवरी तथा 01 और 12 से 15 फरवरी, 2026 को जयनगर से खुलने पर झूसी व प्रयागराज रामबाग पर रुकेगी।

11061 लोकमान्य तिलक–जयनगर पवन एक्सप्रेस
इन्हीं तिथियों पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने पर ठहराव मिलेगा।

14005 सीतामढ़ी–आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस
01 से 05, 13 से 25, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02 और 13 से 16 फरवरी, 2026 को झूसी और प्रयागराज रामबाग पर रुकेगी।

14006 आनंद विहार–सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
01 से 05, 13 से 26, 30, 31 जनवरी तथा 01 और 12 से 15 फरवरी, 2026 को अस्थायी ठहराव उपलब्ध।

12561 जयनगर–नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
01 से 04, 09, 12 से 24, 29 से 31 जनवरी तथा 01 और 12 से 15 फरवरी, 2026 को ठहराव प्रदान।

12562 नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
इन्हीं तिथियों पर प्रयागराज रामबाग व झूसी पर रुकेगी।

साथ ही 11034/11033 दरभंगा–पुणे एक्सप्रेस, 15267/15268 रक्सौल–लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस तथा 15559/15560 दरभंगा–अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस को भी निर्धारित तिथियों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है। रेलवे के अनुसार, यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और मेला यातायात को सुचारु रखने के उद्देश्य से की गई है।