पटना। शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर आज से पूरे शहर में स्पेशल अतिक्रमण हटाओ ड्राइव शुरू की गई है। इस अभियान के लिए प्रशासन और पुलिस की 9 विशेष संयुक्त टीमों का गठन किया गया है, जो जनवरी महीने भर अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करेंगी।

जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, जुर्माना और जब्ती

प्रशासन ने साफ किया है कि अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और नियम उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी। अस्थायी अतिक्रमण पर 5,000 और स्थायी अतिक्रमण पर 20,000 तक जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कब्जे में इस्तेमाल सामान जब्त होगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से FIR दर्ज की जाएगी।

अस्पतालों के आसपास विशेष निगरानी

पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि मरीजों और एंबुलेंस की आवाजाही प्रभावित न हो।

मल्टी-एजेंसी एक्शन और मॉनिटरिंग

यह अभियान जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशमन, बिजली, दूरसंचार, वन विभाग और पुलिस के समन्वय से चलाया जाएगा। कार्रवाई नगर निगम के छह अंचलों सहित खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर क्षेत्रों में भी होगी। अभियान की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल बनाई गई है, जो रोजाना समीक्षा करेगी।

31 जनवरी तक लगातार ड्राइव

स्पेशल ड्राइव 31 जनवरी तक जारी रहेगी। हटाए गए अतिक्रमण की फॉलो-अप जांच भी की जाएगी, ताकि दोबारा कब्जा न हो। डीएम ने कहा कि बेहतर ट्रैफिक और सुरक्षित आवागमन ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।