रामकुमार यादव, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है, जहां शराब पीने और अवैध संबंध के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। घायल महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरापार का है।
पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को महिला के साथ मारपीट की घटना हुई थी। आरोप है कि पति और बेटी ने मिलकर महिला की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका शराब पीती थी और कभी-कभी घर नहीं आती थी। इसी बात को लेकर पति और बेटी नाराज रहते थे और अवैध संबंध के शक में उन्होंने महिला के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति व बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


