रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार के ऐतिहासिक भोजशाला परिसर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नमाज अदा करने के बाद कमाल मौला इंतजामिया कमेटी की ओर से ज्ञापन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के नाम को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई की 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक भोजशाला कमाल मौलाना मास्क धार में जुम्मे की नमाज के निर्बाध सुरक्षित एवं समयबद्ध आयोजन राज्य के वैधानिक दायित्व के अभिलेखकीकरण और अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से नमाज की अनुमति मांगी

कमाल मौला मस्जिद नमाज इंतजामिया कमेटी के जुल्फिकार पठान ने बताया कि आज हमने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हमने 7 अप्रैल 2003 के आदेश आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का उसके तहत नमाज की अनुमति है। इसी तारतम्य में 23 जनवरी को जो जुम्मा आ रहा है। इसके लिए नमाज में कोई बाधा ना आए हमारी सुनिश्चित की जाए यह मांग की गई।

इंदौर दूषित पानी कांडः हाईकोर्ट में लगी 3 जनहित याचिका पर सुनवाई, निगम अधिकारियों को नेटिस जारी,

एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि आज मुस्लिम समुदाय की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। इस ज्ञापन को कार्यवाही के लिए आगे प्रेषित कर दिया जाएगा।

पटवारी पर लगाया 5 हजार का जुर्मानाः राशि जिला रेड क्रास के खाते में जमा करने के निर्देश,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H