आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा राज्य में नकली शराब के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद बस्तर जिले में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाड़ क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।


जानकारी के मुताबिक गुप्ता ब्रदर्स द्वारा नामी ब्रांड की बोतलों में नकली शराब भरकर बाजार में खपाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली शराब, ब्रांडेड लेबल, स्टीकर, पैकिंग सामग्री और मशीनें जब्त की गई हैं।
जांच में सामने आया है कि यहां कम से कम 9 नामी ब्रांड की हूबहू असली जैसी शराब तैयार की जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद बस्तर पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है, क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में पहले भी शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।
आशंका जताई जा रही है कि तस्कर बिचौलियों के जरिए बस्तर में भी नकली शराब खपाने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए बस्तर-ओडिशा सीमा पर निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक अमित गुप्ता और उसका भाई पंकज गुप्ता मौके से फरार हो गए। फिलहाल दोनों की तलाश में उड़ीसा पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


