कुंदन कुमार/पटना। बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने स्पष्ट कहा है कि राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जो भी अपराधी कानून-व्यवस्था को चुनौती देंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं, जब पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी करनी पड़ती है। इसी तरह की एक घटना आज फुलवारी शरीफ में हुई, जिसमें पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक अपराधी घायल हो गया।
अपराध के ग्राफ में आई कमी
DGP ने दावा किया कि बिहार में अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। खासकर पटना में विभिन्न श्रेणियों के अपराधों में करीब 25 प्रतिशत तक कमी आई है। पूरे राज्य में भी अपराध दर में सुधार देखा गया है।
ड्रग्स और साइबर क्राइम पर चिंता
विनय कुमार ने कहा कि आज के युवा तेजी से ड्रग्स और साइबर अपराध की ओर झुक रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और अब तक कई युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नक्सल गतिविधियों में कमी व सीमा सुरक्षा कड़ी
उन्होंने बताया कि नक्सलवाद पर भी प्रभावी प्रहार किया गया है। हाल ही में मुंगेर में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि एक नक्सली बेगूसराय में मुठभेड़ के दौरान मारा गया।
इंडो–बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ मामले में तीन बांग्लादेशी और एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है। DGP ने कहा कि सीमा सुरक्षा को और सख्त किया गया है तथा सभी से पूछताछ जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


