रायपुर। झीराम घाटी हत्याकांड पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान को लेकर कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत जांजगीर पुलिस ने खारिज कर दी है. पुलिस ने इसके पीछे न्यायालय में मामला विचाराधीन होना बताया है.

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल ने की डिप्टी सीएम साव की ‘बंदर’ से तुलना, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती, चुनावी झटके से विचलित होकर दे रहे हैं ऐसे विवादित बयान…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के सरकार के दो साल पूरे होने पर जांजगीर में ‘जनादेश परब’ समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने झीरम घाटी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा था कि कहा कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी लोग ही इस नक्सली हमले को अंजाम देने में शामिल थे, जिसके कारण कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई थी.

नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने 1 जनवरी को जांजगीर थाना को एक ऑनलाइन शिकायत प्रेषित की थी, जिसमें नड्डा के बयान का उल्लेख करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने लेख किया गया था.

जांजगीर पुलिस ने आवेदन को खारिज करते हुए इस बात की सूचना ऑनलाइन आवेदन को भेजते हुए कहा कि शिकायत में उल्लेखित तथ्यों के संबंध में पूर्व में बस्तर जिला के दरभा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच की गई है. वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है.