कुंदन कुमार/पटना। नए वर्ष में बिहार पुलिस को दो महत्वपूर्ण और अत्याधुनिक भवनों का लाभ मिलने वाला है। इनमें ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) यानी डायल-112 और साइबर अनुसंधान एवं नियंत्रण इकाई के लिए अलग-अलग भवन तैयार किए जाएंगे। इसके लिए पटना शहर में दो स्थानों पर जमीन का चयन किया जा चुका है। डायल-112 के लिए राजीव नगर में लगभग 27 कट्ठा जमीन, जबकि साइबर भवन के लिए मैंग्लस रोड पर 15–20 कट्ठा भूमि चिन्हित की गई है। दोनों परियोजनाओं का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
सात मंजिला होगा डायल-112 का हाई-टेक कंट्रोल भवन
डायल-112 का नया भवन सात मंजिला होगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 100 करोड़ रुपये तय की गई है। यह परिसर पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी सिस्टम से लैस रहेगा। भवन में कॉल सेंटर, संचालन कक्ष, राज्य स्तरीय कंट्रोल यूनिट और डेटा मैनेजमेंट की उन्नत सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। साथ ही यहां राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) का मुख्य कार्यालय और स्टेट डेटा सेंटर भी संचालित होगा। दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए आधुनिक स्टोरेज सिस्टम और आग व आपदा सुरक्षा उपायों की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
विशेष पांच मंजिला भवन बनेगा
साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक अलग पांच मंजिला विशेष भवन विकसित किया जाएगा। इसमें साइबर हेल्पलाइन 1930 का कॉल सेंटर, कंट्रोल यूनिट, जांच अधिकारियों के कार्यालय तथा एक विशिष्ट फॉरेंसिक लैब स्थापित की जाएगी। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर राज्य स्तरीय साइबर थाना भी रहेगा, जहां साइबर फ्रॉड से जुड़ी सभी शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


