अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। नए साल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब मामूली घरेलू विवाद के बाद एक गर्भवती नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया, इस हृदयविदारक घटना में न सिर्फ एक युवा महिला की जान गई, बल्कि उसके गर्भ में पल रहे मासूम शिशु की भी मौत हो गई,यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनटोला से सामने आई है।
READ MORE: ऐतिहासिक धार भोजशाला मामलाः 23 जनवरी को नमाज अदा करने मुस्लिम समुदाय ने ASI के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनटोला का है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय नवविवाहिता सरोज का विवाह कुछ समय पहले ही चंद्रभान सिंह से हुआ था, बताया जा रहा है कि न्यू ईयर के जश्न के बाद देर रात चंद्रभान सिंह शराब के नशे में घर लौटा, घर पहुंचते ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश और मानसिक तनाव में आकर गर्भवती सरोज ने घर के आंगन में स्थित कुएं में छलांग लगा दी।
कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पति मौके पर पहुंचा और पत्नी को बचाने का प्रयास किया, उसने आसपास के लोगों को भी मदद के लिए आवाज दी,ग्रामीणों और पुलिस की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया, इस घटना में उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई,घटना की सूचना मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद और पति की नशे की हालत सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।
READ MORE: बकरा-मटन खाने का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश: भजन के बीच ईशु-ईशु सुन हैरान हुए ग्रामीण, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
वहीं इस मामले में शहडोल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल डा राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था ,जिससे उसकी पत्नी हुए के आंगन में स्थित कुएं में कूदकर सुसाइट कर ली ,गोहपारू पुलिस मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


