जमुई। जिले के सोनो थाना क्षेत्र के छपरडीह गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ 40 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्ची को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से ठीक पहले महिला का पति से फोन पर विवाद हुआ था।

झगड़े के बाद बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका

पीड़िता की पहचान 32 वर्षीय रुबेशां खातून, पत्नी शमशेर अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद को लेकर महिला की सास से कहासुनी हुई थी। इस दौरान पति ने सूरत से फोन पर पत्नी का पक्ष न लेकर कथित रूप से कहा मर जाओ। इसके बाद महिला तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई और कुएं के पास पहुंचकर पहले बच्चों को धक्का दिया, फिर खुद छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन 5 वर्षीय अमीर अंसारी और 8 वर्षीय अनीश खातून को बचाया नहीं जा सका।

परिवार का अलग दावा-कहा, खेलते समय पैर फिसला

ससुर मोहम्मद मुलताज ने पुलिस को अलग बयान दिया। उनके अनुसार बच्चे खेलते समय दौड़ रहे थे और पैर फिसलने से कुएं में गिरे। उन्होंने दाम्पत्य विवाद की बात से इनकार किया और कहा कि पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे थे।

पोस्टमॉर्टम से इनकार, पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर सोनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट होगी।