रामकुमार यादव, अंबिकापुर। राजीव गांधी आश्रय पट्टा योजना के तहत रविवार को नगर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सैकड़ों हितग्राहियों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पट्टा वितरण किया. कार्यक्रम में लुंड्रा विधायक प्रीतम राम, अंबिकापुर निगम महापौर सहित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जमजय मिश्रा शामिल रहे.
नगर निगम क्षेत्र में पट्टा वितरण नई सरकार बनने के बाद शुरू किया गया है. इसमें दस्तावेज के अभाव में झुग्गी-झोपड़ी बस्तियां में कच्चे घरों में रहने वाले को बड़ी राहत देते हुए पट्टा दिया जा रहा है. 19 नवंबर 2018 के पूर्व रह रहे परिवार को 700 स्क्वायर फुट के पट्टे देने का शासन ने आदेश दिया था, जिसमे 1400 सपरिवार पात्र पाए गए, जिनमें से 672 परिवारों को राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण किया गया.