राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन भागवत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश सरकार, नेता या नीतियों से नहीं, बल्कि समाज के सामूहिक प्रयासों से बड़ा और मजबूत बनता है। सरकार और राजनीतिक व्यवस्थाएं केवल सहायक होती हैं। समाज में इतनी ताकत होनी चाहिए कि वह इनसे सही काम करवा सके।

READ MORE: इंदौर में बच सकती थी 15 लोगों की जान…, 2022 में उजागर हो गया था गंदे पानी का मामला, फिर भी महापौर के पास महीनों तक अटकी रही फाइल

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि भारत का युवा अब जाग चुका है और वह देश को समर्थ बनाना चाहता है। संघ का लक्ष्य हमेशा से धर्म-संस्कृति की रक्षा करते हुए भारत को परम वैभव पर पहुंचाना रहा है। डॉ. भागवत ने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में बंगाल जैसी स्थिति नहीं बननी चाहिए। 

READ MORE: दूषित पानी कांड के बाद हटाए गए अपर आयुक्त: आकाश सिंह को मिली जिम्मेदारी, इंदौर नगर निगम को मिले 3 नए एडिशनल कमिश्नर, आदेश जारी

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत के हिंदू इतने समर्थ और संगठित हों कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसी देशों में रहने वाले हिंदुओं की रक्षा कर सकें। कार्यक्रम में युवाओं ने भी डॉ. भागवत से विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए, जिनके जवाब में उन्होंने संघ की भूमिका, राष्ट्र निर्माण और युवाओं की जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H