नरेश शर्मा, रायगढ़। तमनार ब्लॉक में 27 दिसंबर को ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दिया है। पुलिस ने तमनार सहित आसपास के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं।
बता दें कि 27 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान को लेकर हुए आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही के साथ शर्मनाक हरकत की थी। इतना ही नहीं, आंदोलनकारियों ने तमनार थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया था, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी।


घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया और लगातार छापेमारी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जेल परिसर और उसके आसपास भी पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : एसपी
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच जारी है। घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


