MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। लगातार गिरते पारे से ठिठुरन बढ़ गई है जिसकी वजह से लोगों ने घरों से निकलना बहुत कम कर दिया है। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। इस बीच मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बैतूल में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है।
9 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
शब्बीर अहमद, भोपाल। मौसम विभाग ने ग्वालियर-दतिया समेत 9 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लिए ‘अति घने कोहरे’ का अलर्ट जारी है। कई जिलों में 3 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना है। अगले दो दिनों में पारा गिरने जारी की चेतावनी जारी की गई है।
पचमढ़ी रहा सबसे ठंडी जगह
मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।
किस जिले में कितनी है ठंड?
शिवपुरी – 6 डिग्री
राजगढ़ – 9 डिग्री
टीकमगढ़ – 8
रीवा – 9.2 डिग्री
भोपाल – 10.6 डिग्री
ग्वालियर – 10.2 डिग्री
इंदौर – 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बैतूल में 10 मीटर से भी कम विजिबिलिटी

अमित पवार, बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है। इस सीजन में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला है। जिसकी वजह से सड़क यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हो गया। कोहरे के चलते उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अगले एक दो दिन भी सुबह घना कोहरा हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


