भारत ने कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में जैसे ही बांग्लादेश की टीम को पारी से हराया, ये टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की लगातार चौथी ऐसी जीत है जिसमें टीम इंडिया ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की है, और ऐसा अबतक कोई भी टीम नहीं कर सकी है.
भारतीय टीम ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका को पुणे टेस्ट मैच में पारी और 137 रन से हराया, और फिर रांची टेस्ट मैच में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी, इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी टीम ने अपने इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखा, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो कि इंदौर में खेला गया, टीम इंडिया ने पारी और 130 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और फिर कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 46 रन के अंतर से जीत हासिल की.
और इस तरह से लगातार चार टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, अब देखना ये है कि भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के रिकॉर्ड जीत का ये सिलसिला कब तक चलता है.