सारण। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के आदम सोनपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नवनिर्मित मकान की छत ढलाई के काम के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान, एक की होने वाली थी शादी
मृतकों की पहचान राहर दियारा निवासी 20 वर्षीय नीतीश कुमार (पुत्र आमोद राय) और 42 वर्षीय देवेंद्र राय (पुत्र ब्रह्मदेव राय) के रूप में हुई है। बताया गया कि नीतीश कुमार की जल्द ही शादी होने वाली थी और उनका फलदान भी संपन्न हो चुका था। हादसे के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय मजदूरों की मदद से दोनों को तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


