स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया जहां टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की, मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया, मैच पूरे पूरे तीन दिन तक भी नहीं चला, टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पारी के अंतर से जीत लिया.
डे-नाइट टेस्ट मैच था तो हर किसी की नजर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी, कि गुलाबी गेंद से टीम के खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतक जड़ा, और अब पुजारा ने ही बताया है कि आखिर डे-नाइट टेस्ट मैच में ऐसा कौन सा वक्त होता है जब बल्लेबाजी करना मुश्किल काम होता है.
पुजारा के मुताबिक दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन जब हमने दूधिया रोशनी में खेलना शुरू कर दिया तो ये ज्यादा ही चुनौतीपूर्ण था, पहला सत्र बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान था, लेकिन जब दूधिया रोशनी जलायी गई तो गेंद थोड़ी स्विंग करनी शुरू हो गई, ये दिन का सबसे चुनौती पूर्ण समय था, धूप की रोशनी में गेंद को देखना आसान होता है.
वहीं अजिंक्या रहाणे ने भी मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, रहाणे के मुताबिक पहला और दूसरा सत्र तो मैच में बल्लेबाजी के लिए आसान है, लेकिन दूधिया रोशनी में लेट स्विंग, के चलते बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं, इसके अलावा शाम का समय भी बल्लेबाजी करने के लिए चुनौतीपूर्ण होता है.