Border 2 Movie Song Ghar Kab Aaoge: भारत-पाक सीमा के पास स्थित राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार, 2 जनवरी को फिल्म बॉर्डर-2 का गाना घर कब आओगे लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के स्टार कास्ट सन्नी देओल, वरुण धवन, अहान सेट्टी और गायक सोनू निगम मौजूद थे। गाने का यह वर्जन 28 साल पुराने हिट गाने बॉर्डर संदेशे आते हैं… का नया रूप है, जिसे गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा है। पुराने गाने की तरह ही इस नए वर्जन को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

गाने के लॉन्च के दौरान सन्नी देओल बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हूं।

सन्नी ने बताया कि उन्होंने बॉर्डर फिल्म इसलिए की क्योंकि बचपन में उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म हकीकत देखी थी। उन्होंने कहा कि जेपी दत्ता के साथ उन्होंने लोंगेवाला पर आधारित कहानी बनाने का निर्णय लिया, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

सन्नी ने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह फिल्म युवाओं को इतना प्रेरित करेगी कि कई लोग इसे देखकर सेना ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा, जहां भी मैं जाता हूं, जवान मुझे बताते हैं कि आपकी फिल्म देखने के बाद ही हमने फौज ज्वाइन करने का फैसला किया। यह कहकर सन्नी देओल फिर भावुक हो गए और बोले कि मैं आपका ही परिवार हूँ, और ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा, क्योंकि थोड़ा दिमाग भी हिला हुआ है।

बता दें कि हाल ही में सन्नी देओल के पिता धर्मेंद्र का निधन हुआ। धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म इक्कीस रिलीज हो चुकी है और अब सन्नी देओल की फिल्म बॉर्डर-2 जल्द रिलीज होने वाली है।

जैसलमेर का नाम हमेशा से बॉर्डर फिल्म से जुड़ा रहा है। साल 1997 में रिलीज हुई पहली बॉर्डर फिल्म की शूटिंग भी इसी सीमावर्ती इलाके में हुई थी। लगभग तीन दशक बाद उसी जगह बॉर्डर-2 के गाने की लॉन्चिंग हुई। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 1997 की बॉर्डर का सीक्वल है और 1971 के भारत-पाक युद्ध में हुई लोंगेवाला लड़ाई पर आधारित है।

पढ़ें ये खबरें