बरेली. बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. भाजपा विधायक को सर्किट हाउस में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ऐसे में आज सीएम योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के आवास जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः CM योगी ने UP के सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखास, जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा (BJP MLA Shyam Bihari Lal Passed Away) को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः CM योगी ने UP के सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां
साल 2017 में पहली बार बने MLA
बता दें कि डॉ. श्याम बिहारी लाल की गिनती उत्तर प्रदेश के सरल और सहज नेता के रूप में होती थी. साल 2017 में डॉ. श्याम बिहारी लाल पहली बार यूपी के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र (BJP MLA Shyam Bihari Lal Passed Away) से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाया और दोबारा चुने गए. विधायकी के अलावा वे रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे, जिसके चलते उनकी हर वर्ग में अच्छी खास पकड़ थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


