गाजियाबाद. हत्या की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 बेटों ने अपने पिता की सुपारी देकर मौत की नींद सुला दी थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मृतक के दोनों बेटे और दामाद फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः CM योगी ने UP के सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां

बता दें कि पूरा मामला लोनी थाना क्षेत्र की है. जहां रहने वाले योगेश कुमार की उनके बेटों ने हत्या कर दी. योगेश कुमार ने एयरफोर्स के सेवानिवृत अफसर थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें पैसे मिले थे, जिसे वे अपनी महिला मित्रों पर खर्च कर रहे थे और अपने दोनों बेटों और बीवी पर घर खाली करने का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर आए दिन पारिवारिक कलह होती थी. इसी बात से तंग आकर दोनों बेटों ने मिलकर हत्या की प्लानिंग की. उसके बाद अपना प्लान बहनोई नवीन को भी शामिल किया. प्लान को अंजाम देने के लिए दोनों बेटों ने अपने पड़ोस में रहने वाले अरविंद को 5 लाख रुपए की सुपारी दी.

इसे भी पढ़ें- जनम-जनम का साथ है, हमारा-तुम्हारा… पति की मौत के बाद पत्नी ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

प्लान के तहत बहनोई नवीन और अरविंद ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के पास योगेश कुमार को रोका और फिर अरविंद ने गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या का शक अरविंद पर न जाए, इसीलिए अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ. मामले की जांच कर रही पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो सभी ने सब कुछ सामान्य बताया, जिससे पुलिस को शक हुआ. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि बेटों ने ही पैसों के लालच में पूरी प्लानिंग की थी. पुलिस ने अरविंद को पकड़कर पूछताछ की तो सारी प्लानिंग पुलिस के सामने खोलकर रख दी. पुलिस ने अरविंद के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.