CG Naxalite Encounter : शिवा यादव/सुरेश परतागिरी, सुकमा/बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शनिवार को माओवादियों के खिलाफ जवानों ने बड़ा प्रहार किया. बीजापुर और सुकमा के इलाकों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों की दोनों कार्रवाईयों में बड़ी सफलता हासिल हुई है. बीजापुर में दो नक्सलियों के शव और हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं. वहीं सुकमा मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए हैं.


सुकमा मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता, मार गिराए 12 नक्सली
सुकमा के किस्टाराम एरिया में नक्सलियों पर डीआरजी जवान कहर बनकर टूटे हैं. सर्च ओपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई नक्सलियों को ढेर किया, जिसमें डीवीसीएम मंगडु के भी मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक किस्टाराम एरिया में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ स्थल से सभी 12 नक्सलियों के शव के साथ एक 47 और इंसास राइफल बरामद किया गया है.
बीजापुर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. डीआरजी जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो माओवादियों को मार गिराया है. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. डीआरजी की टीम दक्षिण बस्तर क्षेत्र में अभियान पर निकली थी. इस दौरान डीआरजी ओर माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुबह 05 बजे से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है. अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद हुए है. बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने घटना पुष्टि की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


