अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले में स्थित डेहरी के रामारानी जैन इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय में बार बालाओं के डांस के मामले की जांच शुरू हो गई है। एसडीएम निलेश कुमार के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को विद्यालय पहुंची, जिसके बाद शिक्षकों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम में बीईओ डॉ. संजय कुमार और बीडीओ अजीत कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने विद्यालय के उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां पिछले महीने विवाह समारोह के दौरान मंच पर डांस कराया गया था।
वायरल वीडियो से उठा सवाल
बताया जाता है कि 29 नवंबर को पास के एक बारात दल को स्कूल परिसर में ठहराया गया था। बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच-पार्टी बुलाई गई, जिसमें कई बार बालाओं ने स्कूल मंच पर डांस किया। वायरल वीडियो में विद्यालय का बोर्ड और संस्थापक दानदाता स्व. रामारानी जैन की तस्वीर भी दिखाई दे रही थी। इसके बाद यह सवाल खड़ा हुआ कि विद्यालय परिसर में बारात ठहराने की अनुमति किसने दी और शिक्षा के मंदिर में इस तरह का कार्यक्रम कैसे हुआ।
सुरक्षा प्रहरी पर भी उठे प्रश्न
जांच के दौरान सुरक्षा प्रहरी ने बताया कि कुछ लोगों ने जबरन परिसर में टेंट लगवाया और उसे हटाया भी गया। पूछे जाने पर कि इसकी सूचना प्रधानाध्यापिका या अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई, वह चुप्पी साधे रहा। अधिकारियों ने शिक्षकों से भी बारी-बारी से पूछताछ की।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
प्राथमिक जांच में मंच पर डांस होने की पुष्टि हुई है। एसडीएम ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


