देहरादून। उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। गिरधारी लाल साहू ने कहा कि मैं सोमेश्वर विधानसभा सहित प्रदेश और देश की बेटियों का देवी के समान सम्मान करता हूं। मैं बरेली में प्रतिवर्ष श्री रामलीला में 101 निर्धन बेटियों की शादी कराता हूं। देश की समस्त बहन-बेटियां मेरी बहन-बेटियों के समान हैं लेकिन विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर सीट के दौलाघाट क्षेत्र में पहुंचे थे, जो उनकी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र है। जहां गिरधारी लाल साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कुछ युवाओं से उनकी शादी के बारे में पूछा था, जब एक युवा ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई तो मंत्री के पति ने शादी कराने की बात कही थी।
READ MORE: लंबे समय से अनुपस्थित चल रही होम्योपैथिक डॉक्टर की छुट्टी, सीएम ने सेवा समाप्त करने का किया अनुमोदन
गिरधारी लाल साहू ने पूछा था कि नदीम तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो। शादी भी नहीं हुई तुम्हारी, तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते। लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते। बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है। चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


