पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के 48 दिन बाद RJD नेता तेजस्वी यादव फिर से सक्रिय नजर आए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने BJP नेताओं पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की महिलाओं और बिहार के प्रति सोच हमेशा से ही अपमानजनक और विषैली रही है।
BJP नेता के वायरल वीडियो से उपजा विवाद
उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बताते नजर आ रहे हैं कि बिहार में लड़कियां 20-25 हजार रुपए में मिल जाती हैं। यह टिप्पणी अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान की गई बताई जा रही है। बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
RJD और NDA नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति
इस टिप्पणी पर RJD ने कड़ा ऐतराज जताते हुए गिरधारी लाल साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बिहार BJP के नेताओं ने भी इस बयान को फूहड़ और आपत्तिजनक करार दिया है। जदयू नेताओं ने भी इसे गलत बताते हुए निंदा की है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान, माफी मांगी
बिहार महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि मंत्री के पति से जवाब मांगा जाएगा। विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने अपने बयान पर माफी भी मांग ली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


