क्या आम इंसान भी पीएम के पास लेकर जा सकता है अपनी समस्या

सरकार ने ऐसे कई रास्ते खोल दिए हैं, जिनके जरिए कोई भी नागरिक सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक अपनी बात पहुंचा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई बार यह कह चुके हैं कि जनता से संवाद उनके लिए बहुत जरूरी है.

इसी वजह से सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए आम लोगों को प्रधानमंत्री से जोड़ने की व्यवस्था की है.

सरकार ने pmindia.gov.in नाम का आधिकारिक पोर्टल बनाया है, जहां जाकर आप Interact With PM ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसके लिए आपको पहले अकाउंट बनाना होगा और लॉगिन करके अपनी समस्या, सुझाव या विचार दर्ज करने होंगे.

इस पोर्टल पर आप संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर सकते हैं और बाद में Appeal Dashboard के जरिए अपनी शिकायत की स्थिति चेक कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप पीएम से फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं. +91-11-23012312, या फैक्स के जरिए +91-11-23019545, 23016857.