Gold Silver Investment: इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना ₹3,174 सस्ता होकर ₹1,34,782 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार, 26 दिसंबर को इसकी कीमत ₹1,37,956 थी.

वहीं, इस हफ्ते चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. चांदी ₹2,28,107 प्रति किलो से बढ़कर ₹2,34,550 प्रति किलो हो गई. यानी चांदी ₹6,443 महंगी हो गई.

Also Read This: Gold के आसमान छूते दाम के बीच वो 5 देश, जहां सोने से भरी हैं खदान…

2025 में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी

साल 2025 में सोना 75 प्रतिशत और चांदी 167 प्रतिशत तक महंगी हो चुकी है.

पिछले साल 2025 में सोने की कीमत में ₹57,033 यानी 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹76,162 थी, जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर ₹1,33,195 हो गई.

इसी दौरान चांदी की कीमत में ₹1,44,403 यानी 167 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी ₹86,017 में मिल रही थी, जो साल के आखिरी दिन बढ़कर ₹2,30,420 प्रति किलो हो गई.

Also Read This: GST से दिसंबर में सरकार को मिली राहत, लेकिन खर्च की रफ्तार अब भी धीमी

सोने की कीमत बढ़ने के 3 बड़े कारण

कमजोर डॉलर. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के कारण डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोने को रखने की लागत घटी और इसकी खरीदारी बढ़ी.

भू-राजनीतिक कारण. रूस-यूक्रेन युद्ध और बढ़ते वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश माना.

सेंट्रल बैंकों की खरीद. चीन समेत कई देश अपने सेंट्रल बैंकों में सोना जमा कर रहे हैं. पूरे साल में 900 टन से ज्यादा सोना खरीदा गया, जिससे कीमतों में तेजी आई.

Also Read This: 95 की उम्र में रिटायर हुए वॉरेन बफेट, 60 साल बाद छोड़ी CEO की कुर्सी

चांदी की कीमत बढ़ने के 3 कारण

औद्योगिक मांग. सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. अब यह सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जरूरी कच्चा माल बन गई है.

ट्रंप के टैरिफ का डर. अमेरिकी कंपनियां बड़ी मात्रा में चांदी का स्टॉक कर रही हैं. ग्लोबल सप्लाई में कमी से कीमतें बढ़ी हैं.

मैन्युफैक्चरर्स में प्रतिस्पर्धा. प्रोडक्शन में रुकावट की आशंका के चलते कंपनियां पहले से खरीदारी कर रही हैं. इसी वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बने रहने की उम्मीद है.

Also Read This: Vodafone Idea के शेयर में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है 5,836 करोड़ रुपये का कनेक्शन

आगे क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी की मांग फिलहाल मजबूत बनी हुई है और आगे भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है. इस साल चांदी की कीमत ₹2.75 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

वहीं, सोने की मांग भी मजबूत बनी हुई है. ऐसे में साल के अंत तक सोना ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर सकता है.

Also Read This: मिड और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव,फिर भी नए साल में कमाई का दमदार मौका, बस जान लें ये सीक्रेट