रोहित कश्यप, मुंगेली. दुष्कर्म के एक फरार आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया है. यह वीडियो ठीक उस वक्त सामने आया, जब रविवार को ही इसी मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. एक तरफ इस आरोपी सहित अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इस आरोपी के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के फरार आरोपी विज्जु आर्य है, जो कि बीजेपी नेता है और वर्तमान में मुंगेली नगर पालिका के शंकर वार्ड से बीजेपी पार्षद हैं. विज्जु आर्य वीडियो में नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं. वहीं उसका यह भी आरोप है कि यह सब उनके चारित्रिक हनन के लिए किया गया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से विज्जु आर्य ने कहा कि भाग भाग कर थक हार गया हूं. शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो गया. विज्जू ने वीडियो के माध्यम से ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का जिक्र भी किया है. यही वजह है कि उसने अपने पक्ष में किसी भी वकील को पैरवी करने के लिए मना करते हुए भी नजर आ रहे हैं, क्योंकि अब वह बेहद परेशान है और जेल जाना चाहता है.
बता दें कि मुंगेली के सिटी कोतवाली में 6 माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 9 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. मामले में सिर्फ 2 की गिरफ़्तारी अब तक हो पाई है. बाकी सभी आरोपी फरार है, जिसमें विज्जु आर्य भी शामिल है. बहरहाल इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.