दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए नवेले स्मार्टफोन Vivo U20 को भारत में आधिकारिक रुप से लॉन्च कर दिया. कंपनी का ये दूसरा फोन है, जिसे लांच किया गया है.
कंपनी ने कुछ महीने पहले ही मार्केट में यू सीरीज को उतारा था. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट कंपनी ने लांच किये हैं. इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है. जिसकी कीमत 10,990 रुपए है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 11,990 रुपए है. इन स्मार्टफोन को सेल के लिए 28 नवंबर से रखा जाएगा.
स्मार्टफोन को अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है. फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले है. फोन के कैमरा सेटअप में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर दिया है.