दिल्ली. चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश में लोगों के वोटर कार्ड बदलने का फैसला लिया है. अब कई सारे सिक्योरिटी फीचर से लैस मतदाता कार्ड लोगों को मिलेंगे.
देश में नए वोटर कार्ड लाने का फैसला निर्वाचन आयोग ने किया है. इसकी शुरुआत कर्नाटक की राजधानी से की गई है. नए वोटर कार्ड में मतदाता की रंगीन फोटो होगी. अब पूरे देश में इसी तरह के वोटर कार्ड मतदाताओं को उपलब्ध करवाये जाएंगे.
नए वोटर कार्ड प्लास्टिक के होंगे. इन कार्डों पर आयोग का होलोग्राम होगा. इसके साथ ही हर कार्ड पर बार कोड होगा. हर मतदाता का अलग बारकोड होगा. इतना ही नहीं नए कार्ड की कीमत 30 रुपए तय की गई है. इसे जारी करने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा.