05 January 2026 Panchang : साल के पहले सोमवार यानी 5 जनवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. सुबह करीब 10 बजे तक द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. तृतीया तिथि कल देर रात तक रहेगी. विष्कुम्भ योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग रहेगा. दिन की सफल शुरूआत के लिए आपके लिए पंचांग लाभकारी साबित हो सकता है.

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – 11:47 AM – 12:30 PM
अमृत काल – 07:28 AM – 08:57 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 05:10 AM – 05:58 AM
अशुभ काल
राहू – 8:06 AM – 9:27 AM
यम गण्ड – 10:48 AM – 12:08 PM
कुलिक – 1:29 PM – 2:49 PM
दुर्मुहूर्त – 12:30 PM – 01:13 PM, 02:39 PM – 03:22 PM
वर्ज्यम् – 01:36 AM – 03:07 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय (05 January 2026 Panchang)
सूर्योदय – 6:46 AM
सूर्यास्त – 5:31 PM
चन्द्रोदय – Jan 05 7:44 PM
चन्द्रास्त – Jan 06 9:05 AM
(नोट : यह लेख ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार की गई है. इसकी सत्यता की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


