05 January History : हम आज साल 2026 के पांचवें दिन में प्रवेश कर चुकें हैं. इस साल को खास बनाने के लिए कई लोगों ने न्यू ईयर रेजोल्यूशन लिया है. बीते सालों में 5 जनवरी की तारीख कई घटनाओं की गवाह रही है. इस लेख में आज के दिन हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानेंंगे. खेल, मनोरंजन और मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 5 जनवरी की तारीख काफी खास है. आज ही के दिन क्रिकेट का पहला वनडे मैच खेला गया था. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्म हुआ था.

1592– मुग़ल बादशाह शाहजहां का जन्म.
1659-खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाह शुजा को हराया.
1671-छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया.
1890-अपने समय के जानेमाने अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का निधन.
1893–भारतीय धर्मगुरु परमहंस योगानन्द का जन्म.
1900-आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जॉन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया.
1941–प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी का जन्म.
1955-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्म.
1957-केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया.
1970-चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत.
1971- इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट इतिहास का पहला सीमित ओवर का एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच खेला गया।
1982-हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का निधन.
1986–भारतीय मॉडल और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जन्म.
1990-भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता रमेश बहल का निधन.
1993-क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
1994-भारतीय महिला निशानेबाज़ अंजुम मौदगिल का जन्म.
1999-विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए. आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर द्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड की स्थापना.
2002-दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- ‘भरोसे के लायक़ नहीं.’
2003-अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे.
2006-भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया.
2007-तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त.
2008-यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया.
2009-नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की पहली बार शपथ ली.
2010-हरित राजस्थान अभियान’ के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 अगस्त व 12 अगस्त, 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में सम्मिलित कर लिया गया.
2014-भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया. जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था.
2020-न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने एक ओवर में छ: छक्के लगाए. यह कीर्तिमान बनाकर विश्व के सातवें बल्लेबाज के रूप में उन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. कार्टर के अलावा अब तक वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और युवराज सिंह, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, इंग्लैंड के रॉस विटाली और अफ़ग़ानिस्तान के हजरतुल्ला ज़ज़ई ने एक ओवर में छ: छक्के लगाये हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


