पटना। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बिहार में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। पटना सहित राज्य के कई जिलों में 12–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को 28 जिलों के लिए कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी और अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है।

अधिकतम–न्यूनतम तापमान का अंतर घटा

रविवार को कई जगह धूप नहीं निकली। पटना, गया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में कोल्ड डे की स्थिति रही। पटना में अधिकतम तापमान 14.5°C और न्यूनतम 10.8°C दर्ज किया गया। मुजफ्फरपुर सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 1.7°C का अंतर दर्ज हुआ।

स्कूल बंद, उड़ानें व ट्रेनें प्रभावित

ठंड और कोहरे के कारण भागलपुर, नालंदा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, औरंगाबाद और किशनगंज में कक्षा 8 तक के स्कूल 6 से 8 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर एक जोड़ी फ्लाइट रद्द रही, जबकि 14 उड़ानें लेट हुईं। कोहरे के कारण 16 ट्रेनें देर से चलीं और जन शताब्दी एक्सप्रेस रद्द करनी पड़ी।

पटना और अगले हफ्ते का मौसम

पटना में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दोपहर में हल्की धूप मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक ठंड और कोहरे से राहत की संभावना कम है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई।