National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 जनवरी 2026) की खबरों में बांग्लादेश T-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा; चीन बोला- वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करे अमेरिका; न्यूजीलैंड में सिखों के खिलाफ हल्लाबोल; मादुरो की गिरफ्तारी पर UNSC ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग प्रमुख रहा।

1. T-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से एक महीने पहले भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट पर दिखने लगा है। IPL 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के BCCI के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत आने से इनकार कर दिया है। BCB ने ICC से खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में होने वाले अपने मैच किसी अन्य देश में कराने की मांग की है। ICC इस मांग पर विचार कर सकती है।

2. चीन बोला- वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करे अमेरिका
चीन ने अमेरिका से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की है। दोनों इस समय अमेरिका की हिरासत में हैं। अमेरिकी सेना ने उन्हें वेनेजुएला की राजधानी काराकास से पकड़कर अमेरिका ले जाया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति को इस तरह अपने देश ले जाना गलत है। इस मुद्दे का हल बातचीत से होना चाहिए। इससे पहले भी चीन ने अमेरिका की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

3. न्यूजीलैंड में सिखों के खिलाफ हल्लाबोल
न्यूजीलैंड में सिखों-हिंदुओं और अन्य धर्मों पर बयानबाजी तेज हो गई है। कई लोग और क्रिश्चियन गुट के अलावा अन्य धर्मों का न्यूजीलैंड में विरोध भी कर रहे हैं। बीते दिनों सिखों के नगर कीर्तन को रोकने वाले ब्रायन टमाकी गुट के अलावा न्यूजीलैंड के न्यू नेशन पार्टी के नाम पर बने पेज पर भारतीय लोगों को लेकर बहस की जा रही है। इसका कारण न्यूजीलैंड में 2026 का आम चुनाव बताया जा रहा है। हालांकि इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है। लेकिन इससे पहले सिख निशाने पर आ गए हैं।

4. मादुरो की गिरफ्तारी पर UNSC ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया. इस घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का फैसला किया है. यह मीटिंग सोमालिया की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) होगी. इसका मुख्य एजेंडा है अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे. UNSC की बैठक में भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय तलाशे जाएंगे.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोवा में इंडियन कोस्ट गार्ड के दो प्रदूषण नियंत्रण जहाजों में से पहले जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का शुभारंभ करेंगे।
- UNSC ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमे वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर चर्चा होगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
ट्रंप ने अब इस देश के राष्ट्रपति को दी सरेआम धमकीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साहसिक और विवादास्पद सैन्य कदम ने दक्षिण अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है। ट्रंप ने वेनेजुएला पर सीधे हमले का आदेश देते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार करवा लिया है। इस सैन्य कार्रवाई के तुरंत बाद ट्रंप ने अब पड़ोसी देश कोलंबिया को भी सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है। (पूरी खबर पढ़े)
शेख हसीना की सीट पर हिंदू उम्मीदवार का पर्चा हुआ रद्दः बांग्लादेश में आगामी आम चुनावों की सरगर्मियों के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है. गोपालगंज-3 संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे प्रमुख हिंदू नेता और वकील गोबिंददेब प्रमाणिक का नामांकन रद्द कर दिया गया. यह वही सीट है, जहां से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सांसद थीं और यहां हिंदू मतदाताओं की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है. बता दें कि, गोबिंद चंद्र प्रामाणिक ने 28 दिसंबर को आगामी आम चुनाव के लिए गोपालगंज-3 संसदीय सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया था. 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में हिंदू समुदाय की ओर से प्रामाणिक को एक मजबूत चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था. (पूरी खबर पढ़े)
वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन पर भारत की आई पहली प्रतिक्रियाः अमेरिकी आर्मी ने वेनेजुएला पर हमला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स (Cilia Flores) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बंधक बनाकर अमेरिकी सेना यूएस लेकर पहुंच गई है। अमेरिका ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ नाम दिया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि फिलहाल वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा। वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन पर भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। (पूरी खबर पढ़े)
‘रेपिस्ट राम रहीम’ फिर जेल से बाहर आयाः ‘रेपिस्ट राम रहीम’ फिर जेल से बाहर आया है। अपने साध्वियों से रेप और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली है। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बुधवार शाम हरियाणा सरकार ने 40 दिन की पैरोल की मंजूरी दी। रोल के दौरान राम रहीम हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में रहेगा। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


