समस्तीपुर। बिहार में फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने के मामलों के बीच रेलवे में भी एक नया मामला सामने आया है। समस्तीपुर मंडल में चलती ट्रेन के सामान्य कोच में एक व्यक्ति खुद को टिकट जांचकर्मी बताकर यात्रियों से टिकट मांग रहा था और जिनके पास टिकट नहीं थे, उनसे अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर तैनात असली टीटीई को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

यात्रियों की शिकायत पर टीटीई ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 17006 से बरौनी लौट रहे टिकट निरीक्षक को शिकायत मिली कि ट्रेन संख्या 12578 में एक अनजान व्यक्ति टिकट चेक कर रहा है। सूचना मिलते ही टीटीई संबंधित कोच में पहुंचे, जहां वह व्यक्ति यात्रियों से टिकट मांगते हुए मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम हर्षवर्धन भारद्वाज उर्फ चुलबुल (निवासी – तेघड़ा, बेगूसराय) बताया। जब उससे पहचान पत्र और अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी वैध प्रमाण नहीं दिखा सका।

आरपीएफ ने हिरासत में लिया, जीआरपी को सौंपा

सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अनाधिकृत रूप से टिकट जांच करने और वसूली की बात स्वीकार कर ली। ट्रेन के समस्तीपुर स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि संदिग्ध टिकट चेकिंग या वसूली की घटना दिखे तो तुरंत टीटीई, आरपीएफ या जीआरपी को सूचना दें।