दिल्ली विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (V.K saxena)के अभिभाषण से होगी। इस दौरान भाजपा सरकार के अब तक के कामकाज और आने वाली योजनाओं की झलक मिलने की संभावना है। वहीं विपक्ष प्रदूषण समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना सकता है। दिल्ली विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र 5 से 8 जनवरी तक चलेगा।
राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दस महीने पूरे कर लिए हैं। इस दौरान सरकार ने कई अहम मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिनको लेकर अलग-अलग वर्गों में समर्थन और विरोध दोनों देखने को मिले। आगामी विधानसभा सत्र में भी भाजपा सरकार के इन दस महीनों के कामकाज और नीतिगत फैसलों की झलक मिलने की संभावना जताई जा रही है।
विधानसभा सत्र की शुरुआत आज उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार के बीते दस महीनों के कामकाज और उपलब्धियों के साथ-साथ आगे की कार्ययोजना की रूपरेखा पेश किए जाने की संभावना है। खास तौर पर वायु प्रदूषण नियंत्रण, यमुना नदी की सफाई और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों पर सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की विस्तृत कार्ययोजना अभिभाषण में शामिल हो सकती है। दिल्ली विधानसभा का यह सत्र 8 जनवरी तक चलेगा।
पक्ष-विपक्ष में तकरार के आसार
विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल भी आयोजित किया जाएगा, वहीं नियम 280 के तहत विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं सदन के पटल पर रख सकेंगे। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी प्रदूषण, चुनाव के दौरान किए गए वादों और अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। सत्र के दौरान विधानसभा पटल पर पांच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट रखे जाने की भी संभावना है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में कराए गए मरम्मत कार्य और उस पर हुए खर्च, दिल्ली जल बोर्ड, मोहल्ला क्लीनिक और विज्ञापन नीति से संबंधित रिपोर्ट शामिल हो सकती हैं।
प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग करेगी AAP
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठने की संभावना है। सोमवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में है। ‘आप’ विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि पार्टी के लिए इस शीतकालीन सत्र में प्रदूषण सबसे अहम मुद्दा रहेगा और इसे लेकर सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदूषण पर ठोस और गंभीर कदम उठाने के बजाय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों में हेरफेर करने में ही लगी रही है।
‘आप’ विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दस महीनों में सरकार की जिन कथित नाकामियों को लेकर जनता में सवाल हैं, उन्हें सदन के पटल पर रखा जाएगा।
संजीव झा के अनुसार महिला सम्मान राशि देने का मामला, होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर तथा 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के वादे, जलभराव के कारण हुई मौतें और यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण की जिम्मेदारी तय करने जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे।
सदन की तैयारियों का निरीक्षण किया
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को कहा कि आगामी सत्र का प्रमुख उद्देश्य सदन की गरिमा बनाए रखते हुए कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने सत्र से पहले विधानसभा की तैयारियों और डिजिटल व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन सत्र सुव्यवस्थित विचार-विमर्श, पारदर्शिता और उत्तरदायी विधायी आचरण के सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करेगा। दिल्ली विधानसभा की आठवीं विधानसभा का चौथा (शीतकालीन) सत्र 5 से 8 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


